धनबाद जिले के #बाघमारा_विधानसभा के पर्यटन स्थल का हब बने श्री श्री रामराज मंदिर चिटाहीधाम में दूसरे वार्षिकोत्सव समारोह को करीब तीन_लाख_भक्तो_ने_17_किमी_से_अधिक_दूरी तय कर चिटाही धाम तक पहुंचे ।.मुख्य यजमान बाघमारा_विधायक_ढुलू_महत_थे .मंदिर परिसर में #100_फिट_लंबा_ध्वज_का_उदघाटन_गिरिडीह_सांसद_चंद्रप्रकाश_चौधरी_ने बटन दबाकर किया.सांसद जिस हेलीकॉप्टर से मंदिर आये थे.उसी #हेलीकॉप्टर_से_मंदिर परिसर पर पुष्प_वर्षा_की_गयी. कलश यात्रा में बोकारो विधायक विरंची नारायण,गोमिया विधायक लंबोदर महतो,मांडू विधायक जेपी पटेल,चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डाल्टेनगंज विधायक अशोक चौरसिया, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।