WhatsApp

Events

post
05 Oct'2023
जीवित्पुत्रिका व्रत

6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 9:26 बजे अष्टमी तिथि लग रही है,अतः व्रतमात्रेऽष्टमी कृष्णा पूर्वा शुक्ला ऽष्टमी परा। निर्णय सिंधु के अनुसार इसी दिन व्रत करना उचित है। दूसरे दिन 7 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को 10:21 बजे अष्टमी समाप्त होने के बाद पारण करें। पूजन विधि अथवा अन्य जानकारी हेतु श्री श्री रामराज मंदिर चिटाहि धाम के आचार्य महोदय से सम्पर्क करें।

post
19 Sep'2023
श्री गणेश चतुर्थी 2023

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम में 19/09/2023 दिन मंगलवार को श्री गणेश चतुर्थी बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। बहुत संख्या में श्रद्धालु भक्त पूजा-अर्चना में भाग लिए

post
06 Sep'2023
श्री कृष्णजन्माष्टमी व्रतपर्व

श्री श्री रामराज मंदिर के प्रधान आचार्य श्री आशीष पांडेय महाराज जी के अनुसार 6 सितंबर दिन बुधवार को अर्धरात्रि में अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग एक साथ मिलने के कारण सभी भक्तजन इसी दिन श्री कृष्णजन्माष्टमी व्रतपर्व मनाएंगे।

post
06 Sep'2023
श्री कृष्णजन्माष्टमी व्रतपर्व

श्री कृष्णा जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर श्री श्री रामराम मंदिर चिटाही धाम में रासलीला, भक्ति जागरण एवं विशेष पूजा की आयोजन किया गया है। सभी भक्त जनों से संध्या ६:०० बजे उपरांत पधार कर श्री कृष्णा जन्माष्ठमी की कार्यक्रम एवं पूजन में भागीदारी का अनुरोध किया जाता है। राधे-राधे जय श्री कृष्ण

post
28 Aug'2023
श्रावण मास की अंतिम एवं आठवीं सोमवारी (28-08-2023)

श्रावण मास की अंतिम एवं आठवीं सोमवारी (28-08-2023) को महादेव की विशेष पूजन एवं दोपहर 3:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण | भोलेबाबा जी की अद्भुत श्रृंगार नंदी महाराज जी की विशेष श्रृंगार

post
17 Jul'2023
श्रावन सोमवारी 17-07-2023 नन्दी महाराज जी कि शृङ्गार

श्रावण मास में भोलेनाथ एवं नंदी महाराज जी की अलग ही महिमा होती है। हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उनको जल चढ़ाने और दर्शन पाने हेतु आते है। उनकी श्रृंगार देख भक्त मुग्ध हो जाते है।

post
13 Feb'2021
वार्षिकोत्सव समारोह

धनबाद जिले के #बाघमारा_विधानसभा के पर्यटन स्थल का हब बने श्री श्री रामराज मंदिर चिटाहीधाम में दूसरे वार्षिकोत्सव समारोह को करीब तीन_लाख_भक्तो_ने_17_किमी_से_अधिक_दूरी तय कर चिटाही धाम तक पहुंचे ।.मुख्य यजमान बाघमारा_विधायक_ढुलू_महत_थे .मंदिर परिसर में #100_फिट_लंबा_ध्वज_का_उदघाटन_गिरिडीह_सांसद_चंद्रप्रकाश_चौधरी_ने बटन दबाकर किया.सांसद जिस हेलीकॉप्टर से मंदिर आये थे.उसी #हेलीकॉप्टर_से_मंदिर परिसर पर पुष्प_वर्षा_की_गयी. कलश यात्रा में बोकारो विधायक विरंची नारायण,गोमिया विधायक लंबोदर महतो,मांडू विधायक जेपी पटेल,चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव,हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डाल्टेनगंज विधायक अशोक चौरसिया, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।